बदनावर में रिटोड़ी के किसानों के साथ अन्याय के विरोध में किसानों ने महू नीमच मार्ग पर किया चक्काजाम
तहसीलदार ने दिया सोमवार तक सुधार का लिखित आश्वासन -----
जिला ब्यूरो दिलीप पाटीदार
बदनावर ( धार )। आज बदनावर तहसील के रिटोडा फाटे पर महू–नीमच हाइवे पर किसानों द्वारा चक्काजाम आंदोलन किया गया। आंदोलन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के तत्वाधान में किया गया, जिसमें ग्राम रिटोड़ी सहित आसपास के किसानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। दरअसल, बदनावर राजस्व विभाग द्वारा ग्राम रिटोड़ी के किसानों की लगभग 900 बीघा जमीन के रकबे पर फसल सर्वे के दौरान सोयाबीन की जगह लाल तुअर दर्ज कर दी गई थी, जिसके कारण वहां के किसान भावांतर योजना के लाभ से वंचित रह गए। इस त्रुटि से किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने प्रशासन से शीघ्र सुधार की मांग की। किसानों का कहना है कि उन्होंने अपने खेतों में सोयाबीन की फसल बोई थी, लेकिन राजस्व विभाग की गलती से लाल तुअर दर्ज होने से योजना का लाभ रुक गया है। इस गंभीर लापरवाही के खिलाफ किसानों ने सड़क पर उतरकर शांतिपूर्ण चक्काजाम आंदोलन किया और शासन-प्रशासन को चेतावनी दी। आंदोलन स्थल पर पहुंचे तहसीलदार महोदय बदनावर ने किसानों की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए सोमवार तक पोर्टल खुलवाकर किसानों का पंजीयन सुधारने का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया। वहीं रिटोड़ी गांव के किसानों ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक वादा पूरा नहीं किया गया, तो मंगलवार को पुनः चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

