आज किसानों का दिल्ली कूच... शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी

  • Share on :

नई दिल्ली। आंदोलनरत किसान शंभू बॉर्डर से आज यानी रविवार को फिर दिल्ली की ओर कूच करेंगे. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आज हमारे विरोध प्रदर्शन के 299 दिन पूरे हो गए हैं, और कल हम 300 दिन पूरे कर लेंगे. आज हमने घायल किसानों से मुलाकात की, जिनमें से एक की सुनने की शक्ति चली गई है. उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर शुक्रवार (6 दिसंबर) को हरियाणा पुलिस से हुई झड़प में 16 किसान घायल हुए हैं और अगर हम मामूली रूप से घायलों को भी शामिल करें तो यह संख्या करीब 25 हो सकती है.
अंबाला, हरियाणा और दिल्ली-हरियाणा के शंभु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है. यहां किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के अनुसार, 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे 101 किसानों का एक 'जत्था' दिल्ली की ओर कूच करेगा. किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद एक बार फिर,  सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के साथ किसानों को रोकने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. 
इस तैयारी के वीडियो X पर सामने आए हैं. जिसमें कुछ कारीगर वेल्डिंग करते दिख रहे हैं. वहीं किसानों को रोकने के लिए कील के पैटर्न वाले बैरियर और ब्रेकर लगाए जाते दिख रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी जब साल की शुरुआत में किसानों ने दिल्ली कूच किया था, तब भी उन्हें रोकने के लिए ऐसी ही तैयारियां की गई थीं. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper