किसानों का पीला सोना सोयाबीन अति वर्षा से हुआ खराब शासन प्रशासन किसानों को दे उचित मुआवजा

  • Share on :

महू-इंदौर- जिला कांग्रेस प्रवक्ता और एक किसान ने बताया अति वर्षा के कारण किसानों का पीला सोना सोयाबीन 70% खराब हो चुका है मैं किसानों की पीड़ा पत्रकारों के माध्यम से शासन प्रशासन को बताना चाहता हूं की आप किसानों की सुध लें और सोयाबीन का उचित मुआवजा दिया जाए साथ ही किसानों को समर्थन मूल्य₹6000 किवंटल दिया जाए साथ ही खाद की उचित व्यवस्था की जाए आज सुसायटी और वेयरहाउस पर खाद के लिए लंबी-लंबी कतारे लग रही है किसान भूखा प्यासा सुबह से रात तक नंबर में लगता है और फिर भी नाम मात्र की बोरी मिलती है और शासन प्रशासन इस और सपा ध्यान नहीं दे रहे साथ ही किसानों का जो इफको खाद 12 32 16  वह पिछले साल 1470 रुपए बोरी था जो आज 1850 रुपए बोरी मिल रहा है सीधे ₹380 बोरी के भाव बढ़ गए हैं और किसानों की फसलों के दाम ना तो प्याज के भाव है ना आलू के भाव है ना लहसुन के भाव है और ना सोयाबीन के भाव है किसान हमारे देश की रीड है और  अगर  रीड कमजोर रही तो देश कैसे तरक्की करेगा किसानों के बारे में सोचो शासन प्रशासन और किसानों की समस्याओं का निराकरण करें।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper