पहलगाम आतंकी हमले के बाद फवाद खान की 'अबीर गुलाल' पर लगी रोक
पाक एक्टर फवाद खान स्टारर फिल्म अबीर गुलाल पर पहलगाम के दर्द की गाज गिर गई है. पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल को भारत में रिलीज की अनुमति नहीं दी जाएगी.
बैन हुई फवाद की फिल्म
ये फैसला ऐसे समय पर आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं, खासकर कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसने देश में रोष और आक्रोश की लहर पैदा कर दी है. इस बैन को लेकर मंत्रालय की ओर से आधिकारिक बयान अभी नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है.
यूट्यूब से हटाया गया गाना
आतंकी हमले के बाद से ही लोगों के जहन में गुस्सा भर गया था. सोशल मीडिया पर लगातार लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे थे. मालूम हो कि फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि मेकर्स ने विरोध की बढ़ती आंच को देखते हुए पहले ही फिल्म की रिलीज को टाल दिया था. लेकिन अब फिल्म को पूरी तरह से बैन किए जाने का फैसला लिया गया है. हाल ही में ए रिचर्स लेन्स एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से फिल्म का रोमांटिक गाना 'ईश्क' भी हटा लिया गया. वहीं चैनल पर मौजूद फिल्म और गाने के टीजर के कमेंट सेक्शन तक को बंद कर दिया गया है.
फवाद ने जताया था दुख
हाल ही में फवाद ने एक पोस्ट शेयर कर हमले पर दुख जताया था. उन्होंने लिखा था- पहलगाम में हुए जघन्य हमले की न्यूज सुनकर बहुत दुख हुआ. इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं. इस मुश्किल वक्त में उनके परिवारों को हिम्मत मिलने की दुआ करते हैं.
साभार आज तक