बहराइच में मूर्ति विसर्जन में फायरिंग, युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी की

  • Share on :

बहराइच. यूपी के बहराइच में बीती शाम दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल हो गया. इस घटना में एक युवक की जान चली गई जबकि कई लोग चोटिल हो गए. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी. हालात काबू करने के लिए भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा और लाठीचार्ज करना पड़ा. फिलहाल, एसपी वृंदा शुक्ला ने लापरवाही बरतने के आरोप में हरदी थाने के एसओ और महसी के चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, खुद सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया है.  
दरअसल, 13 अक्टूबर की शाम बहराइच के महसी तहसील के हरदी क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में समुदाय विशेष के मोहल्ले से दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा निकल रही थी. आरोप है कि इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में कहासुनी हुई, फिर देखते ही देखते ये कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई. कुछ लोगों ने छतों से पथराव शुरू कर दिया, विरोध करने पर फायरिंग कर दी, जिसमें रामगोपाल मिश्रा नामक युवक को गोली लग गई. घटना में करीब 15 से अधिक लोग घायल भी हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रामगोपाल को मृत घोषित कर दिया. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper