पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के तहत शिवपुरी पुलिस द्वारा आग से रेस्क्यू पर मॉक ड्रिल कराई गयी
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे 32 नंबर कोठी पर आग लगने की सूचना पर पुलिस बल, फायर बिग्रेड, SDRF टीम, एम्बुलेंस आदि के साथ आग पर काबू पाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का अभ्यास किया।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समस्त जिलों को आग की घटनाओं पर तुरंत कार्यवाही करने एवं आग से होने वाली हानियों को कम से कम करने के लिये मौक ड्रिल आयोजित करने हेतु आदेशित किया गया है। उक्त आदेश के पालन मे आज दिनांक 05.11.2025 को शिवपुरी पुलिस द्वारा आग की घटना के दौरान रेस्क्यू की प्रक्रिया पर मॉक ड्रिल का आयोजन रेस्क्यू क्षमताओं का परीक्षण किया गया।
आग लगने पर रेस्क्यू मॉक ड्रिल एक अभ्यास है जिसमें आग लगने की स्थिति का निर्मित करके बचाव और प्रतिक्रिया, प्रक्रियाओं का परीक्षण किया जाता है। इसका उद्देश्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना और वास्तविक आपदा में लोगों की जान और माल को बचाने के लिए आपातकालीन योजनाओं की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करना है।
आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन में शिवपुरी पुलिस द्वारा आग लगने और रेस्क्यू की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमे 32 नंबर कोठी में आग लगने की सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों एवं सीएसपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस कन्ट्रोल रुम द्वारा तत्काल रक्षित निरीक्षक और शहर के तीनों थाना प्रभारियों व संबंधितों को सूचना दी गई। सूचना पर से शहर के सभी थानों से बल को आग लगने बाली जगह पर रवाना कर तुरंत मौके पर पहुंचे, इसके बाद शीघ्र ही एम्यूलेंस, SDERF का बल एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची जो सीएसपी शिवपुरी के नेतृत्व में आग बुझाई गई और एक व्यक्ति को SDERF टीम की मदद से रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से हॉस्पिटल रवाना किया गया।
जिला ब्यूरो दीपक परमार

