पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी धनतेरस अवसर पर असहाय परिवार को दी सहायता

  • Share on :

हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट

लाख जतन के बावजूद भी आदिवासी बाहुल्य बागली क्षेत्र में कई परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। विगत वर्षों में उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन और चूल्हे वितरित किए गए उस वक्त शासन प्रशासन द्वारा निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक सर्वे कराया और सर्वे के दौरान पात्र हितग्राहियों को उज्जवला कनेक्शन वितरित किए इसके बावजूद भी बागली मुख्यालय से 5 किलोमीटरदूर बरझाई ग्राम पंचायत के ग्राम साल खेतिया में निवास कल्याणी महिला अवंती बाई इस योजना से वंचित रह गई उसके परिवार में चार संतानों में तीन संतान जन्म से दृष्टि बाधित हे उक्त महिला को खाना बनाने में बहुत परेशानी आती थी यह समाचार पूर्व शिक्षा मंत्री एवं क्षेत्र से पूर्व के विधायक रहे दीपक जोशी को लगा उन्होंने धनतेरस अवसर पर इस परिवार की सहायता करने के लिए देवास मुख्यालय से गेस चुल्हा टंकी रेगुलेटर लाइटर आदि खरीद कर संबंधित परिवार की मुखिया के सुपुर्द किया साथ ही आने वाले वर्षों में स्वयं की ओर से गैस आपूर्ति पूर्ण करने का आश्वासन दिया। जानकारी अनुसार यह परिवार बेहद दयनिय स्थिति में पुराने आवास में निवास कर रहा है। प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति के निर्माण में कुछ तकनीकी परेशानी आने से पूर्ण नहीं हो पाया। इस दौरान पूर्व सरपंच अली भाई पटेल पवन राठौर मुकेश गुप्ता बंसी प्रजापत किशोर सोरठ चेतन  योगी धर्मेंद्र झालोरीया बागली नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि अमोल राठौर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जानकारी में आया कि तकनीकी कमीयो के चलते उक्त परिवार को कोई भी आर्थिक सहायता नहीं मिल पा रही है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper