पूर्व मंत्री कमल पटेल बोले- 'कांग्रेस खत्म होने की कगार पर '

  • Share on :

सीहोर। सीहोर में भाजपा का जनसंवाद कार्यक्रम किया गया। इसमें पूर्व मंत्री कमल पटेल ने संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं मतदान बढ़ाने के लिए जुटने के लिए भी कहा। 
शहर के लीसा टॉकीज स्थित भाजपा के लोकसभा कार्यालय में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कमल पटेल ने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता को मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने का प्रयास करना है। उन्होंने कहा कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार विकास के विजन पर कार्य करती है।
कार्यक्रम के दौरान यहां पर मौजूद सीहोर विधायक सुदेश राय ने कहा कि सबका साथ और सबका विकास ही पीएम नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। बिना किस भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे है। अब लोगों का चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाता है। पीएम मोदी के नेतृत्व में अब देश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होकर उभरा है। देश को मजबूत बनाने के लिए निर्भिक होकर मतदान करें। 
सभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper