शिवपुरी जिले के पूर्व एसपी राजेश सिंह चंदेल बने डीआईजी

  • Share on :

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

आईपीएस अफसर की स्टार सेरेमनी, का हुआ आयोजन  डीआईजी बने , एसएसपी  राजेश सिंह चंदेल स्टार सेरेमनी का  आयोजन किया गया था। और वही बधाई देते हुए वर्दी में स्टार और शेर लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। प्रमोशन हुए अफसर राजेश सिंह चंदेल डीआईजी बने। इसी के साथ 7 एसएसपी डीआईजी बने। डीआईजी राजेश सिंह चंदेल की यही जानकारी है कि वह भोपाल में पहले एडिशनल एसपी रहें चुके थे उसके पश्चात शिवपुरी जिले के एसपी बनाए गए उन्होंने शिवपुरी जिले में बेहद अच्छे कार्य किया अपराधी पर लगाम  लगी हुई थी वह हमेशा सभी का सम्मान करते थे किसी से भेदभाव नहीं किया और वही उसके पश्चात उनका प्रमोशन हुआ वह ग्वालियर एसएसपी एसएसपी बने उन्होंने ग्वालियर में भी बढ़ते अपराधों को रोका वही उसके बाद उनका ट्रांसफर अफसर राजेश सिंह चंदेल DIG बन गए हैं। चंदेल अभी 25वीं बटालियन के कमांडेंट हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper