होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विभाग मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ

  • Share on :

दिलीप पाटीदार 
धार। होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विभाग मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस समारोह शनिवार को होमगार्ड कार्यालय मांडव लिंक रोड धार में पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के मुख्य आतिथ्य एवं अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय की विशिष्ट अतिथि में मनाया गया। इस अवसर पर होमगार्ड के दो प्लाटून एवं सिविल डिफेंस वालंटियर के दो प्लाटूनों के द्वारा परेड का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को परेड के द्वारा सलामी दी गई। बाद मुख्य अतिथि के द्वारा परेड निरीक्षण किया गया व परेड के द्वारा मार्च पास्ट किया।
कमांडर के द्वारा परेड को समीक्षा क्रम की कार्यवाही की इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, गृहमंत्री एवं डायरेक्टर जनरल होमगार्ड मध्य प्रदेश के संदेशों का वाचन किया गया। इस दौरान वर्ष के दौरान बाढ़ आपदा ड्यूटी के दौरान अच्छे कार्य करने वालों को प्रेस प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को चेक प्रदाय कर सम्मानित किया। इस अवसर पर गौरव सोलंकी वाहन चालक को 25 हजार रूपये, श्री अभिजीत पंवार सैनिक को 7 हजार 500 रूपये, कु. वैष्णवी सोलंकी सैनिक व कुशाग्र सेन हवलदार/स्टोरमेन को 3-3 हजार रूपये से सम्मानित किया गया।
  इस अवसर पर होमगार्ड परिवार के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके बाद सिविल डिफेंस वालंटियर एवं होमगार्ड की टुकड़ी के बीच रस्सा कशी का आयोजन रखा। स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समस्त कार्यों का आम जनता के द्वारा एवं होमगार्ड के उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा सराहना की गई। अंत में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री आर पी मीना के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जिले के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं मीडिया कर्मियों का वह उपस्थित होमगार्ड के सभी परिवार जनों का आभार प्रकट किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper