उद्योगपति की बहू को डिजिटल अरेस्ट कर 1.60 करोड़ रुपये ठगने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

  • Share on :

इंदौर। इंदौर के उद्योगपति की बहू वंदना गुप्ता के साथ 1.60 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें ठगों ने अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया। वंदना गुप्ता शेयर बाजार का कारोबार करती हैं। उन्हें ठगों ने पहले बैंक अधिकारी बनकर कॉल किया और फिर सीबीआई अफसर से बात कराई। इसके बाद मुंबई के एक थाने से संपर्क कर उनसे स्काय एप डाउनलोड करवाया और कैमरे के सामने डिजिटल अरेस्ट का नाटक किया। इसी प्रक्रिया के दौरान ठगों ने उन्हें डराकर 1.60 करोड़ रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। 
इस मामले में क्राइम ब्रांच ने सक्रियता दिखाते हुए चार आरोपियों को बड़ौदा, गुजरात से गिरफ्तार किया है। विवेक, अल्ताफ, अभिषेक और प्रतीक नाम के इन आरोपियों के नाम पर वह सिम कार्ड और बैंक खाते पंजीकृत थे, जिनका उपयोग इस ठगी में किया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस वारदात को मलेशिया में बैठे ठगों ने अंजाम दिया है। इसके अलावा सतना से भी दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 
क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से कई अहम सबूत जुटाए हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया है। इस घटना ने डिजिटल सुरक्षा की गंभीरता को उजागर किया है, साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि ठग अब लोगों को डराने और भ्रमित करने के लिए नए-नए तरीकों का उपयोग कर रहे हैं। 
पुलिस ने सभी को सतर्क रहने की सीख दी है। किसी भी अज्ञात कॉल पर निजी जानकारी साझा करने से बचें, संदिग्ध एप डाउनलोड करने से पहले जांच करें, और यदि बैंक या सरकारी अधिकारी बनकर कोई संपर्क करता है, तो सीधे संबंधित संस्थान के आधिकारिक नंबर पर सत्यापन करें।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper