उज्जैन में एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या, मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसेल की टीम

  • Share on :

उज्जैन। उज्जैन में गुरुवार सुबह जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के जानकी नगर में उस समय सनसनी मच गई, जब एक ही परिवार के चार लोगों का शव एक कमरे से मिला। यहां पुरुष का शव जहां फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, तो वहीं पत्नी और बेटे-बेटी के मुंह से झाग निकल रहा था। क्षेत्र के लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी जीवाजीगंज थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने जांच शुरू कर दी।
जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में हुए इस घटनाक्रम की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जानकी नगर क्षेत्र में रहने वाले मनोज धोबी,  उनकी पत्नी ममता, बेटे लकी और बेटी ने यह आत्मघाती कदम उठाया है।  पूरे घटनाक्रम की जानकारी सुबह 10:30 बजे उस समय लगी जब मनोज से मिलने के लिए उनका एक परिचित गोलू घर पर आया था। उस समय काफी देर तक घर का दरवाजा बजाने पर जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो गोलू ने समीप ही रहने वाले जितेंद्र सोलंकी को बुलाया और दरवाजा नहीं खुलने की जानकारी दी। जितेंद्र सोलंकी और मकान मालिक आसाराम ने जब दरवाजे को खोलकर अंदर देखा तो सभी दंग रह गए। क्योंकि मनोज का शव जहां फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, वहीं उसकी पत्नी ममता और बेटे-बेटी के मुंह से झाग निकल रहा था। शर्मा ने बताया कि इस मामले में एफएसएल टीम जांच करने में जुटी हुई है। वैसे प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है  जिसके बारे में खोजबीन की जा रही है।
मनोज ने फांसी लगाकर अपनी जान दी, जबकि पत्नी ममता, पुत्र लकी और बेटी ने जहर खाकर जान दी। इस पूरे मामले में एफ एस एल टीम अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए भी जांच करने में जुटी हुई है, जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि आत्मघाती कदम उठाने का कारण क्या है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper