विनय नगर खजराना बस्ती में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

  • Share on :

राजेश धाकड़
इंदौर। उन्नत सोशल ह्यूमैनिटी एसोसिएशन एवं घुमंतु कार्य जिला जगन्नाथ के संयुक्त तत्वावधान में विनय नगर खजराना बस्ती में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में इंडेक्स हॉस्पिटल के विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
शिविर में ऑर्थोपेडिक, पीडियाट्रिक्स, डर्मेटोलॉजिस्ट, आंख, कान, नाक सहित विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ उपस्थित रहे। इस दौरान 150 से अधिक लोगों का निःशुल्क उपचार किया गया एवं आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं।
स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में उन्नत सोशल ह्यूमैनिटी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक अधिकारी, घुमंतु कार्य जिला जगन्नाथ के संयोजक एड. दीपक चौहान, जितेंद्र राठौर, चेतन भोसले, अनिल कोठारी, दीपक बंजारा, संजय सागौर, चेतन नागर, अरविंद पवार सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहे।
शिविर के आयोजन का उद्देश्य घुमंतु समाज के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना एवं चिकित्सा जागरूकता बढ़ाना था। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper