भगोड़े ललित मोदी के भाई ने लगाया मां पर हमले की साजिश का आरोप
मुंबई/नई दिल्ली: दिवंगत उद्योगपति के के मोदी के परिवार में 11,000 करोड़ रुपये की विरासत को लेकर विवाद बढ़ गया है। के के मोदी के छोटे बेटे और गॉडफ्रे फिलिप्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर समीर मोदी ने अपनी मां बीना मोदी पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसमें उन्होंने अपनी मां, उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) और गॉडफ्रे फिलिप्स के डायरेक्टर्स पर उन्हें गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया। बीना मोदी भी गॉडफ्रे फिलिप्स की डायरेक्टर हैं। सिगरेट और कन्फेक्शनरी बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स के बोर्ड मेंबर होने के अलावा समीर मोदी कलरबार कॉस्मेटिक्स, 24/7 रिटेल और डायरेक्ट सेलिंग प्लेटफॉर्म मोदीकेयर के भी प्रमुख हैं। मोदी ने ईटी को बताया, 'यह घटना गुरुवार को हुई जब मैं दिल्ली के जसोला में जीपी की निर्धारित बोर्ड मीटिंग में घुसने की कोशिश कर रहा था। मुझे बीना मोदी के पीएसओ ने मीटिंग में घुसने से रोक दिया। जब मैंने जोर दिया तो उसने मुझे धक्का देने की कोशिश की और कहा कि मुझे बोर्ड मीटिंग में घुसने की अनुमति नहीं है।' गॉडफ्रे फिलिप्स के प्रवक्ता ने आरोप को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और निंदनीय हैं। कथित घटना बोर्ड रूम के बाहर हुई जब दोपहर करीब 12 बजे ऑडिट कमेटी की बैठक चल रही थी। यह घटना इन-हाउस सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसे संबंधित जांच अधिकारियों को मुहैया कराया जा सकता है।
साभार नवभारत टाइम्स