फरार तस्कर नारकोटिक्स इन्दौर विंग की गिरफ्त में
राजस्थान से md लाकर इंदौर और आस पास सप्लाय करता था
2023 से था फरार नगद इनाम भी घोषित था
एम पी तस्करी एवम माफियाओं के विरुद्ध जारी अभियान के अंतर्गत धरपकड़ करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री केपी राव द्वारा विशेष अभियान आरम्भ किया गया था जिसमे नारकोटिक्स विंग के सभी पुलिस अधिकारियों को अवैध मादक पदार्थ तस्करो की धरपकड़ हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे जो श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक श्री महेश चंद्र जैन के निर्देशन में नारकोटिक्स विंग इंदौर के निरीक्षक हरीश सोलंकी की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी की अपराध क्रमांक 36/23 धारा 08/21,29 एनडीपीएस एक्ट मे स्मैक देने वाला फरार इनामी सोहेल उर्फ़ भूरा उर्फ़ नाजिम पिता अफजल खान निवासी ग्राम दुधालिया थाना डग राजस्थान का अपने गांव के आस पास देखा गया है जिसे डग पुलिस की सहायता से ग्राम दुधालिया से गिरफ्तार कर लिया एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु कोर्ट पेश किया.।

