900 परिवारों की लीड्स कॉलोनी में गरबों की धूम

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर के एयरपोर्ट रोड छोटा बागंडादा स्थित 900 परिवार की लीड्स कॉलोनी में एक दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन करता दिलीप जैन ने बताया यह पहली बार आयोजित गरबा महोत्सव में 150से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं दो से ढाई हजार लीड्स परिवार महोत्सव में सामिल हुए।
इंदौर की बड़ी टाउनशिप और मुख्य कॉलोनीयो में से एक लीड्स डेवलपर्स के 900 परिवार द्वारा एक दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजित गरबा महोत्सव के लिए बाहर से आए कोरियोग्राफर ने गरबा प्रतिभागियों को 8 से 10 दिन की ट्रेनिंग दी गई। गरबा पांडाल को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया। गरबा महोत्सव में होने वाली प्रस्तुति इतनी आकर्षक थी कि 900 परिवार के करीब ढाई हजार रहवासी अपने बच्चों की प्रस्तुति पर लगातार उनका हौसला बढ़ाते रहे। गरबा महोत्सव के साथ ही आकर्षक मेले का आयोजन किया गया जिसमें खान-पान के स्टॉल के अलावा अन्य स्टॉल भी लगाए गए। आयोजक दिलीप जैन ने बताया इस आयोजन का श्रेय डिंपल जैन एवं अन्य लीड्स परिवार के साथियों को जाता है। 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper