गायत्री शक्तिपीठ पिछोर में भव्यता के साथ मनाया गरबा डांडिया महोत्सव

  • Share on :

तैरह ग्रुपों नें अलग-अलग भाग लेकर किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
 पिछोर(शिवपुरी) गायत्री शक्तिपीठ पिछोर के तत्वाधान में 28 सितंबर रविवार को गायत्री शक्तिपीठ की संचालिका राजकुमारी लोधी एवं समिति के सदस्यों के मार्गदर्शन में गरबा डांडिया महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भव्यता के साथ मनाया गया!
 कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पिछोर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी एवं विशिष्ट अथिति के रूप में एसडीएम श्रीमती ममता शाक्य उपस्थित रही,कार्यक्रम के दौरान विधायक द्वारा सर्वप्रथम माता रानी की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित  किया गया एवं इसके साथ ही प्रज्ञा साहित्य विक्रय केंद्र स्टॉल का विधायक द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया,इसके पश्चात कार्यक्रम की संचालिका राजकुमारी लोधी,सुनील कुमार लोधी सहित समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया! कार्यक्रम के दौरान गरबा डांडिया में पिछोर नगर की छात्राओं एवं महिलाओं ने सज धज कर इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, ओर धार्मिक भक्ति भजनों पर एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां दी! यहां बता दें कि डांडिया गरबा के लिए समिति द्वारा13 ग्रुप बनाये गये थें, जो सभी ग्रुपों के प्रतिभागियों द्वारा अलग-अलग भाग लेकर लोगों के बीच अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया! इसके साथ ही कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पिछोर एसडीएम श्रीमती ममता शाक्य के द्वारा ग्रुप के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मान किया गया! एवं उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि  इस तरह के आयोजन महानगरों में होते देखे हैं आज इस तरह के कार्यक्रम देखकर प्रसन्नता हुई है ऐसी कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे लोगों में बहुत कुछ सीखने को मिलता है, हम आयोजन समिति को धन्यवाद देतें हैं जिन्होंने इतना अच्छा कार्यक्रम कराया!अंत में कार्यक्रम का संचालन बृजेश गुप्ता आचार्य जी द्वारा किया गया!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper