अलविदा श्रीनिवासन: पर्दे पर हंसाने और सोचने पर मजबूर करने वाला महान फनकार पंचतत्व में विलीन
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. दिग्गज एक्टर, स्क्रीनराइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर श्रीनिवासन का 69 की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर ने 20 दिसंबर (शनिवार) को अस्पताल में अंतिम सांस ली. बीते कुछ दिनों से वो अस्पताल में भर्ती थे. उनका इलाज चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. एक्टर के निधन की खबर से हर किसी को गहरा सदमा लगा है. बताया जा रहा है कि श्रीनिवासन लंबे समय से बीमार थे. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मगर 20 दिवंबर को उनका निधन हो गया. श्रीनिवासन के यूं जाने से उनका परिवार टूट गया है. इंडस्ट्री में भी सन्नाटा छा गया है. फैंस और सेलेब्स समेत हर किसी की आंखें नम और दिल भारी है. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने दिग्गज अभिनेता श्रीनिवासन के निधन की खबर पर दुख जताया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा- महान लेखक, निर्देशक, अभिनेता को अलविदा. उन हंसी और विचारों के लिए धन्यवाद.
साभार आज तक

