बुरहानपुर में टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी आग से लाखों का माल खाक
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में देर रात एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। नगर के गणपति नाका थाना अंतर्गत आलमगंज क्षेत्र में स्थित हनुमान साइजिंग टेक्सटाइल फैक्ट्री में आग की लपटें उठती देख, आसपास के रहवासी तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। साथ ही अपने स्तर पर भी आग बुझाने का प्रयास किया।
हालांकि, संकरी गलियों और घनी आबादी वाला इलाका होने के कारण दमकल वाहनों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आग पर काबू पाने के लिए देर रात तक स्थानीय फायर फाइटर्स के अलावा आसपास से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लगी आग का कारण दीपावली पर फोड़े जा रहे पटाखों से निकली चिंगारी हो सकती है। लगभग एक वर्ष पूर्व भी इसी फैक्ट्री में आग लग चुकी थी, तब भी घनी आबादी में स्थित इस फैक्ट्री को स्थानांतरित करने की मांग उठी थी, लेकिन इसे हटाया नहीं गया।
साभार अमर उजाला