इंदौर में गोर बंजारा दल द्वारा भव्य चुनरी यात्रा सम्पन्न
राजेश धाकड़
इंदौर। श्री रामकृष्ण बाग कॉलोनी खजराना से गौर बंजारा दल इंदौर, म.प्र. के तत्वावधान में आयोजक जितेन्द्र राठौर के नेतृत्व में रविवार को एक भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा लगभग दो किलोमीटर तक पैदल चलकर दिव्य शक्ति पीठ माता जी मंदिर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने चुनरी चढ़ाई।
आयोजक जितेन्द्र राठौर ने बताया कि चुनरी यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से दूर रखते हुए भक्ति मार्ग की ओर प्रेरित करना है। यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। सभी समाजों के श्रद्धालुओं की सहभागिता ने इस यात्रा को भक्ति, एकता और सकारात्मकता का संदेशवाहक बना दिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे – बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री अशोक अधिकारी जी, गोर बंजारा दल के अध्यक्ष रमेश राठौड़ जी , बीजेपी मंडल मंत्री दीपक गोविंद चौहान जी, धर्मवीर सेवा संस्थान संयोजक विशाल श्रीवास , चेतन भोसले जी, पवन पंवार जी, राजेश राठौर जी, अजय राठौर जी, दीपक राठौर जी, रोशन राठौर जी, आकाश चौहान जी, अभिषेक चावड़ा जी, राहुल राठौर जी, साथ ही बड़ी संख्या में समाजजन एवं महिला शक्ति की उपस्थिति रही।

