नांद्रा गांव में भव्य चुनरी यात्रा, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
देपालपुर, से दरबार सिंह ठाकुर
मो,8754876460
देपालपुर तहसील के ग्राम नांद्रा में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब पूरे गांव में भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर महिलाओं और पुरुषों ने बड़े उत्साह व श्रद्धा के साथ भागीदारी निभाई। ढोल-ताशे, बैंड और डीजे की धुन पर निकली यह यात्रा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच पूरे गांव में गूंजती रही।
यात्रा उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें नांद्रा ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों से आए श्रद्धालुओं ने भी प्रसादी का लाभ उठाया।
कार्यक्रम में गुलाब नेता, हुकुम पटेल, नरेंद्र पटेल, राहुल पटेल, बाहदुर सरपंच, प्रभु पटेल, सुनेर सिंह चौहान, जीवन चौहान, कल्याण तंवर, पवन पटेल, सचिन राठौर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

