इंदौर मे माँ जिनवाणी (शास्त्र) का भव्य प्रतिष्ठा समारोह
काष्ठ पर लिखी गई पूजन संग्रह शास्त्र "जिनवाणी" का होगा लोकार्पण एवं प्रतिष्ठा समारोह
इंदौर:- इंदौर से विपिन जैन द्वारा दी गई जानकारी अनुसार...यहाँ दिगंबर जैन समाज द्वारा परिवहन नगर में चतुर्मास पर वास कर रहे...परम पूज्य अंतर्मुखी मुनिश्री 108. पूज्य सागरजी महाराज के सानिध्य में..
"काष्ठ पर रचना की गई माँ जीनवाणी का लोकार्पण एवं प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है,
मुख्य कार्यक्रम दिनांक 28.09.25 रविवार को प्रात: 7:00 से दोप.1:00 बजे तक
अभय खेल प्रशाल रेस्कॉर्स रोड़ में होगा
माना जाता है 2000 वर्ष पहले तक काष्ठ पर शास्त्र लिखे जाते थे, अत: समाज द्वारा यह अनोखा एवं एतिहासिक प्रयोग किया जा रहा है,
इस कर्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु लगभग 20..25 हजार से अधिक अनुयायी के उपस्थित रहने की संभावना है उस अनुसार सारी व्यवस्था भी की गई है
संपूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पारस चैनल पर भी दिखाया जावेगा

