केंद्रीय जेल इंदौर में दशहरे का भव्य आयोजन, गांधी जयंती पर 10 बंदियों की रिहाई
इंदौर. विजयादशमी और गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को केंद्रीय जेल इंदौर में विशेष आयोजन हुए. बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व दशहरे पर जेल परिसर में शस्त्र पूजन का भव्य कार्यक्रम हुआ, जिसमें जेल विभाग के महानिदेशक वरुण कपूर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
मुख्य द्वार पर महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद मुख्य सभागार में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में केंद्रीय जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने जेल शस्त्रागार का परिचय देते हुए परंपरानुसार पूजन कराया. इस अवसर पर बंदी भाई-बहनों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की. गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में नौ बंदियों और एक बंदिनी को विधिवत रूप से रिहा किया. कार्यक्रम में बंदियों को सुधार और नई शुरुआत का संदेश दिया. पूरे आयोजन के संयोजन में जेलर प्रशासन इंदर सिंह नगर, उप अधीक्षक संतोष लाडिया, वरिष्ठ परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी अभिषेक दांगी और समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा.

