एक भारत, श्रेष्ठ भारत शिविर का भव्य शुभारंभ

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर मध्य प्रदेश
चमेली  देवी समूह संस्थाओं के सुसज्जित प्रांगण में आज से “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” (EBSB) शिविर का शुभारंभ हुआ, जिसमें मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़, कर्नाटक एवं गोवा से आए लगभग 600 एनसीसी कैडेट्स इसमें भाग ले रहे हैं।  
शिविर का उद्घाटन एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजीव द्वारा किया गया। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने कैडेट्स का हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि“राष्ट्रीय एकता ही हमारे देश की सबसे बड़ी शक्ति है और इस शिविर का उद्देश्य इसी भावना को सुदृढ़ करना है।”  
एक भारत, श्रेष्ठ भारत  की थीम के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों, समूह चर्चाओं एवं शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन होगा, जिससे विभिन्न राज्यों के कैडेट्स एक-दूसरे की संस्कृति, भाषा और परंपराओं को निकट से समझ सकें।  कर्नाटक, गोवा और इंदौर के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी (ANO) कैडेट्स को विशेष प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देंगे।  चमेली  देवी समूह संस्थाएँ कैडेट्स के लिए उत्कृष्ट आवास, भोजन, प्रशिक्षण एवं सांस्कृतिक आयोजन की सुविधाएँ उपलब्ध करा रही हैं।   शिविर अवधि और कार्यक्रम  यह शिविर 26 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक संचालित होगा, जिसके दौरान समाज की प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति कैडेट्स से संवाद कर उन्हें प्रेरित एवं शिक्षित करेंगी। शिविर में नेतृत्व विकास, टीम भावना, देशभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।  शिविर के माध्यम से न केवल cadets को प्रशिक्षण और अनुभव मिलेगा, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय समरसता एवं एकता के भाव को सुदृढ़ करने काअमूल्य अवसर भी प्राप्त है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper