खनियाधाना पीएम श्री क्रमांक 1 में एफ एल एन मेले का भव्य आयोजन
बच्चों ने दिखाया अपना हुनर
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
शिवपुरी- खनियाधाना : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक खनियाधाना में एफ एल एन मेले में जिला फ्लैन प्रभारी रितिका प्रजापति,एफएलएन कार्यक्रम समन्वयक प्रथम भोपाल से महेंद्र यादव एवं बीआरसी संजय भदोरिया ने मेले में बच्चों के बीच सहभागिता की ।
पीएम श्री क्रमांक एक खनियाधाना के मेले का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश सूर्यवंशी, पीएम श्री प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश देव पांडे एवं स्टाफ की उपस्थिति मैं फीता काटकर किया गया, विद्यालय को बच्चों के आकर्षण अनुसार गुब्बारों से सजाया गया, शिक्षकों द्वारा मेले में विभिन्न स्टाल लगाई गई जिसमें बौद्धिक विकास शारीरिक विकास गणितीय मापन और भाषाई मापन हेतु विभिन्न ~क्रियाकलापों के माध्यम से छात्रों का मूल्यांकन किया गया,साथ ही प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षको तरुणा पात्रिक,जयप्रकाश गुप्ता, विनोद सेन,मनोज कुमार साहू आदि शिक्षकों द्वार विभिन्न खेल गतिविधियां कराई गई! मेले के द्वितीय चरण में साल भर बच्चों द्वारा जो सीख गया उसका मूल्यांकन रिपोर्ट बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बताए गये, इस कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता,अभिभावकएवं अच्छी संख्या में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया,उपस्थित सभी को विशेष भोज करवाया गया। जिला प्रभारी रितिका प्रजापति द्वारा मेले के महत्व पर प्रकाश डाला गया।