हाटपीपल्या में हुआ अखंड ज्योति रथ यात्रा का भव्य स्वागत

  • Share on :

हाटपीपल्या- गायत्री परिवार के संस्थापक पूज्य गुरुदेव प0 श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा प्रज्वलित अखण्ड दीपक के 100 वर्ष 2026 में पुर्ण होंगे एवं इसी के साथ गायत्री परिवार की संस्थापिका वन्दनीयाँ माताजी भगवती देवी शर्मा का जन्म शताब्दी वर्ष भी 2026 में आने वाला है, इसी उपलक्ष्य में जन-जन को गुरुदेव के विचारों से जोडने हेतु यह रथ यात्रा क्षेत्र के गायत्री तीर्थ हाटपीपल्या पंहुची।
गायत्री तीर्थ के कार्यकर्ताओं द्वारा यह रथ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों मे निकाली गई जहाँ नगरवासियों ने रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया एवं सैकड़ों माताओं-बहनों ने रथ में स्थित अखण्ड ज्योति कलश का पूजन भी संपन्न किया एवं अखण्ड ज्योति कलश का प्रसाद शक्तिपीठ के परिजनों द्वारा श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। 
हाटपीपल्या एवं क्षेत्र के गायत्री परिजनों ने भी इस रथ यात्रा के साथ सम्पूर्ण नगर का भ्रमण किया एवं पूज्य गुरुदेव द्वार रचित साहित्य घर-घर वितरित किया।
सम्पूर्ण नगर भ्रमण के पश्चात यह रथ यात्रा शक्तिपीठ पंहुची जहाँ इस रथ यात्रा का समापन शान्तिपाठ के साथ हुआ।
यह जानकारी गायत्री परिवार के श्री गिरीश चंद्र गुरु ने देते हुए सभी परिजनों एवं श्रद्धालुओं के अनुकरणीय सहयोग के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper