ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला रचने जा इतिहास, आज अंतरिक्ष के लिए भरेंगे उड़ान

  • Share on :

गगनयान मिशन के जरिए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इतिहास रचने जा रहे हैं। लगातार टल रहे एक्सिओम-4 मिशन के लिए लॉन्चिंग बुधवार को सफल होने की उम्मीद है। शुक्ला इस मिशन के तहत 14 दिनों के लिए ISS यानी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाएंगे। खास बात है कि साल 2023 में चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान 3 की लैंडिंग के बाद भारत के खाते में दूसरी ऐतिहासिक उपलब्धि आएगी।
शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष की 14 दिनों की यात्रा अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्रियों के साथ पूरी करेंगे। खबर है कि इस दौरान वह देश भर के वैज्ञानिकों की तैयार की गईं 7 भारतीय वैज्ञानिक अध्ययनों को आगे बढा़ने का काम करेंगे। साथ ही कहा जा रहा है कि वह अंतरिक्ष से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों से भी बात कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पेस एक्स ने बताया है कि लॉन्चिंग के लिए मौसम 90 फीसदी अनुकूल है। एक्स पर लिखा, 'एक्सिओम स्पेस के Ax-4 मिशन को बुधवार को स्पेस स्टेशन के लिए लॉन्च करने के लिए सब कुछ ठीक नजर आ रहा है और मौसम 90 फीसदी अनुकूल है।'
ऐसा है कार्यक्रम
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को बताया है कि लॉन्चिंग 25 जून यानी बुधवार को होगी। एजेंसी ने कहा, 'नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन ‘एक्सिओम मिशन 4’ की लॉन्चिंग के लिए बुधवार 25 जून को तड़के का लक्ष्य निर्धारित किया है।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper