दिलजीत दोसांझ के कन्सर्ट को लेकर जीएसटी विभाग ने आयोजकों से मांगी जानकारी

  • Share on :

इंदौर। पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के कन्सर्ट को लेकर जीएसटी विभाग ने आयोजकों से टैक्स और टिकट बिक्री से संबंधित जानकारी मांगी है। विभाग के एंटी इवेजन ब्यूरो ने आयोजकों को पत्र लिखकर पूछा है कि कन्सर्ट में कुल कितने टिकट बिक रहे हैं, उनकी कीमत क्या है, टिकट की कौन-कौन सी कैटेगरी हैं, और उन पर कितना टैक्स जमा होना है। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए टिकट बिक्री का जिम्मा दो अलग-अलग कंपनियों, सारेगामा इंडिया और रिपल इफेक्ट एंटरटेनमेंट, के पास है। इसमें सारेगामा इंडिया ने पिछले महीने ही एक कैजुअल जीएसटी नंबर लिया था और अपने रिटर्न भरते हुए लगभग 1.25 करोड़ रुपये का जीएसटी जमा किया है। वहीं, रिपल इफेक्ट एंटरटेनमेंट ने भी मध्यप्रदेश के लिए अस्थायी जीएसटी नंबर लिया है, जिसका उपयोग आयोजन से जुड़े टैक्स भुगतान के लिए किया जाएगा।
जीएसटी विभाग ने यह पत्र इसलिए भेजा है ताकि आयोजन से जुड़े हर पहलू को ठीक से समझा जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि टैक्स से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इस प्रक्रिया के तहत आयोजकों को शनिवार या रविवार तक सभी जरूरी जानकारी जमा करनी होगी, ताकि विभाग यह स्पष्ट कर सके कि इस कन्सर्ट से प्रदेश को कितना टैक्स राजस्व प्राप्त होगा। दिलजीत दोसांझ का यह बहुप्रतीक्षित कन्सर्ट 8 दिसंबर को इंदौर के सी 21 एस्टेट ग्राउंड में आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन के टिकट कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से बेचे जा रहे हैं, जिनमें टिकटों की विभिन्न श्रेणियां और कीमतें शामिल हैं।
जीएसटी विभाग की यह कार्रवाई यह दिखाती है कि बड़े आयोजनों और मनोरंजन से जुड़े इवेंट्स पर सरकार की कड़ी नजर है, ताकि टैक्स चोरी को रोका जा सके और राजस्व में वृद्धि हो सके। यह भी साफ है कि मनोरंजन और कन्सर्ट जैसे आयोजनों से सरकार को टैक्स के रूप में बड़ी राशि प्राप्त हो सकती है
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper