गुजरात के उर्विल बने टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय, तोड़ा पंत का रिकॉर्ड
इंदौर। गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ दमदार पारी खेली और ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उर्विल ने महज 28 गेंदों पर शतक लगाया और टी20 प्रारूप में सबसे तेज सैकड़ा लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उर्विल से पहले यह रिकॉर्ड पंत के नाम था जिन्होंने 2018 में इसी टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों पर शतक लगाया था।
उर्विल ने अपनी पारी में 12 छक्के और सात चौके लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए उर्विल ने 35 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए और गुजरात को आठ विकेट से जीत दिलाई। त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने महज 10.2 ओवर में दो विकेट पर 156 रन बनाकर जीत दर्ज की। उर्विल ने पहले विकेट के लिए आर्यन देसाई के साथ मिलकर 150 रनों की साझेदारी की।
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज
उर्विल इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ एस्टोनिया के साहिल चौहान हैं जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों पर सैकड़ा जड़ा था। दिलचस्प बात यह है कि उर्विल हाल ही में संपन्न हुई आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी में नहीं बिके थे और उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था। इसके दो दिन बाद ही उर्विल ने अपना दम दिखाया।
टी20 इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी
बल्लेबाज गेंद टीम बनाम वर्ष
साहिल चौहान 27 एस्टोनिया साइप्रस 2024
उर्विल पटेल 28 गुजरात त्रिपुरा 2024
क्रिस गेल 30 आरसीबी पुणे वारियर्स 2013
पिछले साल इसी दिन लिस्ट ए का दूसरे सबसे तेज सैकड़ा जड़ा था
उर्विल ने इससे पहले पिछले साल 27 नवंबर को ही विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 41 गेंदों पर शतक जड़ा था जो लिस्ट ए क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक था। उनसे आगे इस मामले में युसूफ पठान आगे थे जिन्होंने 2009-10 में 40 गेंदों पर सैकड़ा लगाया था।
साभार अमर उजाला