गुजरात में मूसलाधार बारिश से भरुच समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, कई ट्रेनें रद्द
अहमदाबाद। गुजरात में मूसलाधार बारिश ने जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित किया है। भरूच समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हजारों लोगों को घरबार छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है तो स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। गोधरा-रतलाम रूट पर अमरगढ़-पंच पिपालिया में ट्रैक पर जलभराव की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। कई को डायवर्ट किया गया है तो कुछ का सफर छोटा कर दिया गया है। जिन ट्रेनों पर असर पड़ा है उनमें महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी और बिहार तक की शामिल हैं।
ट्रेन नंबर 12953 मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस जिसे 17 सितंबर को शाम 5:10 पर खुलना था उसे रात 12:30 के लिए रिशेड्यूल किया गया। इसी तरह ट्रेन नंबर 125955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट को भी रात एक बजे के लिए निर्धारित किया गया, जबकि इसे 17 को 7:05 पर खुलना था। 12228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस जिसे 17 सितंबर को रात 9 बजे खुलना था उसे 18 को सुबह 6 बजे रवाना करने का ऐलान किया गया।
ट्रेन नंबर 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेट्रल कर्नावती एक्सप्रेस को वापी तक ही चलाया जाएगा। ट्रेन वापी और मुंबई सेंट्रेल के बीच कैंसल कर दी गई। ट्रेन नंबर 19819 वड़ोदरा-कोटा एक्सप्रेस 18 सितंबर को रतलाम तक ही चलेगी। यह ट्रेन रतलाम से वडोदरा के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 19340-दाहोद एक्सप्रेस 18 सितंबर को नागदा तक ही चलेगी। ट्रेन नागदा-दाहोद के बीच रद्द रहेगी। 19 सितंबर को ट्रेन नंबर 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस को भी नागदा-दाहोद के बीच रद्द कर दिया गया है। ट्रेन नंबर 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस को 18 सितंबर को नागदा और दाहोद के बीच कैंसल रहेगी।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
22953 मुंबई-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस को 18 सितंबर को रद्द किया गया।
20901 मुंबई गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को रद्द किया गया।
20959 वलसाड-वडनगर इंडरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
12934-अहमदाबाद-मुंबई 18 सितंबर को रद्द।
12932-अहमदाबाद मुंबई 18 सितंबर को रद्द।
12929 वलसाड-वडोदरा इंडरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
82902 अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया।
82901- मुंबई अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया।
09161 वलसाड-वडोदरा एक्सप्रेस।
12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस।
12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर रद्द।
19033 वलसाड-अहमदाबाद गुजरात क्वीन एक्सप्रेस।
22929 दाहानू रोड-वडोदरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
09155 सूरत-वडोदरा एमईएमयू स्पेशल।
ट्रेन नंबर 09546- नागदा-रतलाम स्पेशल को रद्द कर दिया गया है।
ट्रेन नंबर 09383 रतलाम-उज्जैन स्पेशल भी 17-18 सितंबर को रद्द।
ट्रेन नंबर 09381, दाहोद-रतलाम स्पेशल को 17-18 को रद्द किया गया।
ट्रेन नंबर 09357 दाहोद-रतलाम स्पेशल 17 की तरह 18 को भी रद्द।
साभार लाइव हिन्दुस्तान