हमास ने की सीजफायर बढ़ाने की मांग, 39 के बदले 117 फिलिस्तीनी को किया रिहा
तेल अवीव. हमास और इजरायली के बीच हुए चारदिवसीय युद्धविराम समझौते के तीसरे दिन 17 और बंधकों की रिहाई हुई. इनमें 13 इजरायली और 4 विदेशी नागरिक शामिल हैं. हमास ने गाजा के एक अस्पताल में इन बंधकों को रेड क्रॉस इंटरनेशनल सोसायटी के वॉलंटियर्स के हवाले किया, जिन्होंने सभी को इजरायली सुरक्षा बलों को सौंप दिया. हमास ने अब तक बंधकों के तीन बैच को रिहा किया है, जिसमें 39 लोग शामिल थे. इसके बदले इजरायल ने अपनी जेलों में बंद 117 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है.
अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद हमास और इजरायल चार दिवसीय युद्ध विराम के लिए सहमत हुए थे. समझौते के तहत हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा, जिसके बदले इजरायल 150 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा. यानी 1 बंधक के बदले 3 कैदियों की रिहाई की डील हुई थी. अब इस समझौते के तहत हमाय को और 11 बंधकों को रिहा करना है, बदले में इजरायल को 33 कैदियों को अपनी जेलों से छोड़ना है. संभावना है कि इजरायल इस संघर्ष विराम को और लंबा खींचने पर सहमत हो जाए, जिससे सभी बंधकों की रिहाई संभव हो सके.
साभार आज तक