इजरायली बंधकों को छोड़ने में हमास की चालबाजी, महिलाओं-बच्चों को छोड़ा, लेकिन परिवार के पुरुषों को रखा कब्जे में
नई दिल्ली. समझौते और मध्यस्थता के तहत हमास ने इजरायल के बंधकों को छोड़ना शुरू किया है. लगातार कुछ बंधकों को धीरे-धीरे छोड़ा जा रहा है. लेकिन इस रिहाई में भी हमास की चालबाजी दिख रही है. असल में हमास महिलाओं और बच्चों को तो छोड़ रहा है, लेकिन उनके परिवार के पुरुष सदस्यों को अभी भी अपने कब्जे में रख रहा है.
गाजा पट्टी के एक बच्चे ओहद मुंदर को छोड़ा गया, लेकिन उनके पिता को हमास ने अपने कब्जे में रख रखा है. जब 9 साल के ओहद को हमास ने रिहा किया तो वह दौड़कर अपने पिता के गले लग गए.
गाजा में हमास के उग्रवादियों ने 49 दिनों तक बंधक बनाकर रखे गए इजराइली बच्चों और महिलाओं को रिहा किया है. बंधक बने लोग जब अपने परिवार के साथ मिले तो इसके बड़े ही भावुक कर देने वाले दृश्य सामने आए. बता दें कि बंधकों को कतर, मिस्र और अमेरिका की मध्यस्थता में हुए समझौते के तहत रिहा किया गया है. श्नाइडर चिल्ड्रेन्स मेडिकल सेंटर (एससीएमसी) द्वारा जारी एक वीडियो में 9 वर्षीय ओहद मुंदर को शुक्रवार को जब गाजा पट्टी से हमास ने रिहा किया तो वह दौड़ते और अपने पिता के पास पहुंचा और उन्हें कसकर गले लगा लिया.
साभार आज तक