हमास छोड़ेगा बंधक, पीछे हटेंगे इस्राइली सैनिक

  • Share on :

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि इस्राइल और हमास ने दो साल से चले आ रहे गाजा संघर्ष को समाप्त करने की उनकी शांति योजना के पहले चरण पर सहमति व्यक्त की है। इस समझौते के तहत कुछ बंधकों और कैदियों की रिहाई तथा लड़ाई रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इसका मतलब है कि सभी बंधक बहुत जल्द रिहा होंगे और इस्राइल अपनी सेनाओं को पहले चरण के तहत सहमति से निर्धारित क्षेत्र में वापस ले जाएगा। सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा। यह एक मजबूत, स्थायी और शाश्वत शांति की दिशा में पहला कदम है।
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर कहा कि ईश्वर की कृपा से हम सभी को घर लाएंगे। वहीं हमास ने भी स्पष्ट किया कि इस समझौते के तहत इस्राइली सैनिकों की वापसी होगी और मानवीय सहायता के साथ बंधकों और कैदियों का आदान-प्रदान संभव होगा। हमास ने ट्रंप और मध्यस्थों से अनुरोध किया कि इस्राइल इस समझौते के सभी प्रावधानों को बिना किसी देरी के लागू करे।
हमास इस सप्ताहांत सभी 20 जीवित बंधकों को रिहा करेगा, जबकि इस्राइली सेना गाजा के अधिकांश हिस्से से पीछे हटना शुरू करेगी। हालांकि कई सवाल अभी भी बने हुए हैं, लेकिन इस समझौते से ऐसा लगता है कि दोनों पक्षों ने युद्ध समाप्त करने की दिशा में महीनों में सबसे ज्यादा प्रगति की है। दो साल के युद्ध में हजारों फिलिस्तीनियों की जानें गई हैं, गाजा का अधिकांश हिस्सा तबाह हो गया है और मध्य पूर्व में अन्य संघर्ष भी भड़के हैं।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper