हरमनप्रीत और प्रवीण को मिलेगा खेल रत्न अवॉर्ड
पेरिस ओलंपिक में हॉकी टीम को लगातार दूसरा पदक दिलाने वाले कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण जीतने वाले हाईजंपर प्रवीण कुमार के नाम की सिफारिश देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न के लिए की गई है। पेरिस ओलंपिक में ही पदक जीतने वाले शूटर स्वप्निल कुसाले और पहलवान अमन सेहरावत को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की गई है। वहीं, पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले मनु भाकर के नाम की सिफारिश शीर्ष खेल पुरस्कार के लिए नहीं की गई है। बताया जाता है कि मनु ने खेल रत्न के लिए आवेदन नहीं किया, लेकिन खेल मंत्रालय ने भी इस पुरस्कार के लिए उनके नाम पर स्वत: संज्ञान नहीं लिया। मंत्रालय ने बीते वर्ष ही क्रिकेटर मोहम्मद शमी के नाम पर स्वत: संज्ञान लेकर अर्जुन अवॉर्ड दिया था। हालांकि मनु के पिता रामकिशन भाकर का कहना है कि मनु ने खेल रत्न के लिए आवेदन किया था।
सूत्र बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की अगुवाई वाली 12 सदस्यीय अवॉर्ड कमेटी ने पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले सात खिलाड़ियों (हॉकी के पांच) और 17 पेरिस पैरालंपिक के पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश अर्जुन अवॉर्ड के लिए की है। इनके अलावा छह अन्य खिलाडि़यों के नाम की सिफारिश अर्जुन अवॉर्ड के लिए हुई है। कुल 30 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिया जाएगा। देश को पैरालंपिक में पहला पदक दिलाने वाले पैरा तैराक पद्म श्री मुरलीकांत पेटकर के नाम की सिफारिश लाइफ टाइम अर्जुन अवॉर्ड के लिए की गई है। इस वर्ग के लिए दो खिलाड़ी चुने गए हैं।
द्रोणाचार्य अवॉर्ड के नियमित वर्ग के लिए चार और लाइफटाइम वर्ग के लिए दो के नाम की सिफारिश की गई है। इनमें पैराशूटिंग कोच सुभाष राणा, पैरा एथलेटिक कोच अमित सरोहा भी शामिल हैं। बतौर खिलाड़ी खेलने के नाते सरोहा के नाम पर मंत्रालय के समक्ष आपत्ति भी जताई गई है। अर्जुन अवॉर्ड के लिए सिफारिश किए गए नामों जर्मनप्रीत सिंह, संजय, राजकुमार पाल, अभिषेक और सुखजीत सिंह के अलावा पैरा एथलीट नवदीप सिंह (भाला फेंक), धर्मबीर, अजीत सिंह, सचिन खिलारी, प्रणव सूरमा, प्रीति पाल, सिमरन, होकातो, दीप्ति जीवनजी, नितेश कुमार, पैरा शटलर नितेश कुमार, मनीषा रामदास, तुलसीमति, नित्या सिवन, पैरा शूटर मोना अग्रवाल, रुबीना फ्रांसिस, पैरा जुडोका कपिल परमार प्रमुख हैं।
साभार अमर उजाला