हरवीर रघुवंशी ने कलेक्ट्रेट में रखवाया वाटर कूलर, कलेक्टर ने किया अवलोकन

  • Share on :

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

शिवपुरी: शिवपुरी कलेक्ट्रेट  जनसुनवाई के दिन समाजसेवी हरवीर रघुवंशी ने कलेक्ट्रेट में वाटर कूलर रखवाया हैं. कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने इसका अवलोकन किया. 

हरवीर रघुवंशी ने बताया कि अदामा कंपनी की डीलरशिप शिवपुरी में उनका बेटा संभालता है और अदामा कम्पनी के प्रतिनिधि के साथ मिलकर उनके मन में विचार आया कि कलेक्ट्रेट एक ऐसा परिसर है जहां मंगलवार जनसुनवाई के दिन गांव से सैकड़ो लोग आते हैं साथ ही सभी वर्ग के अधिकारी भी आते हैं और जनप्रतिनिधि भी आते हैं ऐसे में सामने पोलो ग्राउंड भी है पोलोग्राउंड में खेलने बाले खिलाडी और बच्चों को पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है ऐसे में सामने कलेक्ट्रेट में वाटर कूलर रखने से सभी लोगों को जल मिल सकेगा. ऐसी कामना के साथ उन्होंने  कलेक्ट्रेट में वाटर कूलर लगवाया हैं और शिवपुरी कलेक्टर ने इसका अवलोकन किया है.

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper