नवरात्रि में हवन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है
सहज योग में हवन आंतरिक शुद्धि का माध्यम
नवरात्रि में हवन करने का बहुत महत्व है। सामान्यतः हवन करने का उद्देश्य यही होता है कि हवन से शारीरिक, मानसिक, और आध्यात्मिक लाभ मिलते हैं। हवन की ज्वाला और हवन कुंड से निकलने वाला धुआं नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है और वातावरण को शुद्ध करता है। इसके साथ ही, इसमें इस्तेमाल होने वाली जड़ी-बूटियों से कई बीमारियों से बचाव होता है। यही कारण है कि नवरात्रि की अष्टमी और नवमी पर हवन करना बेहद लाभकारी माना जाता है। कहा जाता है कि हवन से समस्त देवी देवता प्रसन्न होते हैं और अच्छे स्वास्थ्य और सभी सुख शांति का आशीर्वाद भक्तों को देते हैं।
सहज योग में हवन प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है। सहज योग हमें सिखाता है कि ईश्वर हमारे अंदर है और हमें ध्यान के माध्यम से अपने अंदर सुक्ष्म शरीर में चक्रों पर स्थित ईश्वर की आराधना करनी है, मंत्र और श्लोक के उच्चारण से हम ईश्वर को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। यहाँ हम आंतरिक स्वच्छता को ज्यादा महत्व देते हैं और सद्गुणों को अपने व्यवहारिक जीवन में उतारने का प्रयास करते हैं।
हम इंसान है और पूर्ण रुप से अंदर से स्वच्छ नहीं हो पाते हैं। कुछ बातों से, किसी के अप्रत्याशित व्यवहार से या समाज और विश्व के अच्छे बुरे मसलों से हम प्रभावित होते हैं। हमारे अंदर कुछ बातें घर कर जाती है जो हमारे रोज के ध्यान धारणा को बाधित करता है। इन सब नकारात्मकता का स्थान हमारी ईड़ा नाड़ी है।
ईड़ा नाड़ी चंद्रमा की नाड़ी है और इस नाड़ी को संतुलित करने के लिए हम अग्नि तत्व का इस्तेमाल करते हैं। नवरात्र के अवसर पर सहज योग भी हवन का आयोजन करता है। इसमें हवन कुंड में सामुहिक रुप से साधक अपनी ईड़ा नाड़ी को, अपने हाथों से प्रवाहित हो रहे चैतन्य के माध्यम से, स्वच्छ करते हैं। ईड़ा नाड़ी की नकारात्मकता को एक विशेष विधि से निकालकर हवन कुंड में डाल देते हैं। नकारात्मकता से मुक्त होने का यह एक सशक्त और प्रभावी माध्यम है। यहाँ भी हवन कुंड के धुएं से बाहर का वातावरण शुद्ध होता और अंदर की आत्मिक शुद्धता भी प्राप्त होती है। नवरात्र की सार्थकता को जीवन में उतारने, इस अनूठी ध्यान पद्धति से जुड़ने और ईश्वर के साम्राज्य में प्रवेश पाने हेतू सहज योग से जुड़ें और इसके लिए आप अपने नज़दीकी सहजयोग ध्यान केंद्र की जानकारी टोल फ्री नंबर 1800 2700 800 से प्राप्त कर सकते हैं। सहज योग पूर्णतया निशुल्क है।

