उपजेल पिछोर में 96 बंदियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल 
पिछोर (शिवपुरी) राज्य विधिक सेवा  प्राधिकरण जबलपुर तथा अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद सोनी के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी, श्रीमती रंजना चतुर्वेदी न्यायाधीश वरिष्ठ खंड न्यायाधीश / सचिव /जिला विधिक प्राधिकरण शिवपुरी की अध्यक्षता में पिछोर उपजेल में 96 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,जिसके अंतर्गत एक मरीज हेपेटाइटिस, एचबीएसएजी रिएक्टिव और एक मरीज लेप्रोसी कुष्ठ मरीज पाया गया एवं दो अन्य मरीजों को हृदय एवं उच्च रक्तचाप का इलाज प्रारंभ किया गया।
जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर सुनील खंडोलिया के मार्ग दर्शन में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में कार्यरत  कर्मचारी सतेंद्र शर्मा और सुरेश नरवरिया ने मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया।पिछोर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.संजीव वर्मा के मार्गदर्शन स्वास्थ्य दल के साथ जेल में 96 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 51 प्रकार की  जांचे की गई।इसके साथ ही जेल लीगल एड क्लीनिक योजना के अंतर्गत जेल में निरूद्ध बंदियों को विधिक सहायता से नि:शुल्क अधिवक्ता नियुक्त करने के संबंध में जानकारी दी गई एवं बंदियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनका समुचित निराकरण किया गया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper