हेल्थ टिप्स  : डायबिटीज के रोगी हैं तो पायरिया को न करें अनदेखा, विशेषज्ञ से सलाह ले :- डॉ मिनी माथुर

  • Share on :

ब्यूरो चीफ दिव्यानंद अर्गल 
ग्वालियर :-  ग्वालियर की डेंटल सर्जन डॉक्टर मिनी माथुर बोली कि मुख को शरीर का आईना माना गया है | मुंह से बदबू आना, मसूड़ों से खून आना, दांतों में झनझनाहट एवं उनका हिलना या गिर जाना इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं। दांत के मसूड़े और हड्डी गलने की बीमारी को पायरिया कहते हैं। मुख को शरीर का आइना माना गया है। मुख-मसूड़ा हमारे शरीर में पनप रही बीमारियों का साक्षी एवं कारण होता है। डायबिटीज, दिल की बीमारियां, निमोनिया, गर्भावस्था संबंधी जटिलताएं, कम वजन के शिशु का जन्म आदि लंबे समय तक पायरिया के कारण हो सकती हैं।
पायरिया से डायबिटीज का खतरा माना है
मुख्य रूप से डायबिटीज में जैसे रेटिनोपैथी, न्यूरोपैथी हो जाती है वैसे ही अमेरिकन डायबिटिक एसोसिएशन ने पायरिया से डायबिटीज का खतरा माना है। इसके अलावा यह भी देखा गया है कि जिन्हें डायबिटीज होती है उन्हें जल्दी और ज्यादा पायरिया होता है। इस हकीकत का भी पता चलता है कि यदि पायरिया है तो शरीर में इंसुलिन हार्मोन अच्छे से काम नहीं करता है। इससे डायबिटीज बढ़ती है।
डायबिटिक मरीज के लिए जरूरी सलाह
.  दिन में 2 बार सही तरीके से ब्रश
. फ्लॉस / इंटरडेंटल ब्रश का उपयोग
.  ब्लड शुगर कंट्रोल में रखें
.  नियमित डेंटल चेक-अप कराएँ
.  मसूड़ों से खून, सूजन या बदबू को नजरअंदाज न करें

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper