दिल्ली-नोएडा समेत NCR में भारी बारिश ने जनजीवन किया प्रभावित

  • Share on :

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम ने पूरी तरह से करवट ली हुई है. कल भी तेज बारिश हुई थी और आज फिर से भारी बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है. बता दें कि दिल्ली में कल (22 जुलाई) जमकर बरसात हुई. कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से लुटियंस दिल्ली में भी जल जमाव हो गया. जिससे जनपथ रोड का एक हिस्सा जलमग्न हो गया तो जनपद से जंतर-मंतर रोड जाने वाली सड़क भी पानी में डूब गई, कई दुकानों में पानी भर गया.
आज भी दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाके तेज बारिश के कारण जलमग्न हो गए हैं. सड़कों पर पानी भर जाने से ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएँ उत्पन्न हो गई है. सुबह के समय ऑफिस जानेवालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, बारिश से गर्मी और प्रदूषण में कमी आई है, जो दिल्ली के लिए राहत की बात है. दिल्ली में मॉनसून की बारिश का यह समय हर साल कुछ इसी तरह होता है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई है, जिससे नागरिकों को आगे भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है. 
मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ स्थानों (करावल नगर, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार, लाल किला, प्रीत विहार, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर,  हौजखास, मालवीयनगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छत्तरपुर, इग्नू, डेरामंडी) में मध्यम गरज और बिजली (30-40 किमी/घंटा तेज़ हवाएं) के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की बात कही है.
वहीं, एनसीआर में (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकौती टांडा, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, पिलखुआ, नंदगांव, बरसाना में भी बिजली, बारिश, तूफान के आसार बने हुए हैं. इसके अलावा मुंबई में भी कई दिन से बारिश हो रही है, जो आज भी जारी है. बता दें कि मौसम विभाग ने आज दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में भी अच्छी बारिश के आसार जताए हैं. वहीं, कई राज्यों में मौसम का रौद्र रूप नजर आने लगा है. पहाड़ों पर जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रही है और नदियां उफान पर हैं.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper