अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट

  • Share on :

भोपाल। मध्यप्रदेश में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है। सोमवार को चार जिलों अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। राजधानी भोपाल में सुबह से बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के जिलों में अगले कुछ घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके अनुसार शिवपुरी, श्योपुर और राजगढ़ में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही मुरैना, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, छतरपुर खजुराहो, पन्ना में बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। सतना, चित्रकूट, रीवा, मऊगंज, सीहोर, देवास, इंदौर, खंडवा (ओंकारेश्वर), बुरहानपुर, खरगोन महेश्वर, बड़वानी, धार-मांडू, उज्जैन-महाकालेश्वर, झाबुआ, रतलाम, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट अमरकंटक एवं शहडोल में बारिश हो सकती है।
प्रदेश में कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर थमा हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन उत्तर भारत से गुजर रही है। लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है। ओडिशा के पास डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक्टिव है। अगले 24 से 48 घंटे में यह और स्ट्रॉन्ग होगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के बीच से गुजर रही है। इस वजह से अगले 4 से 5 दिन प्रदेश में कहीं अति भारी और कहीं भारी बारिश हो सकती है।
प्रदेश में अब तक औसत 36.4 इंच बारिश हो चुकी है। यह सीजन की 98 प्रतिशत है। एमपी में सामान्य बारिश का आंकड़ा 37.3 इंच है यानी कोटा पूरा होने में अब एक इंच से भी कम पानी की जरूरत है। अब तक भोपाल, ग्वालियर समेत 28 जिलों में सामान्य से ज्यादा यानी 96 फीसदी से 169 प्रतिशत तक पानी गिर चुका है। इनमें श्योपुर में सबसे ज्यादा 169 फीसदी बारिश हो चुकी है।
हालांकि, इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग पिछड़े हुए हैं। रीवा में सबसे कम 60 प्रतिशत यानी 23.3 इंच बारिश ही हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश मंडला जिले में 48.18 इंच हुई है। दूसरे नंबर पर सिवनी जिला है। यहां अब तक 47.87 इंच पानी गिर चुका है। श्योपुर में 45.89 इंच और डिंडौरी में 44 इंच बारिश हो चुकी है। टॉप-10 जिलों में भोपाल पांचवें नंबर पर है। यहां 43 इंच से ज्यादा बारिश हो गई है। सीधी, छिंदवाड़ा, रायसेन, सागर और राजगढ़ में भी 40 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है।
साभार अमर उजाला 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper