अरुणाचल में भारी बारिश, कुरुंग नदी पर बना पुल बह गया, जिले का देश से संपर्क टूटा

  • Share on :

नई दिल्ली. पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से तबाही मची हुई है. बीते पांच दिनों में भारी बारिश के बाद यहां कई नदियां उफान पर हैं. इससे चीन से सटे कुरुंग जिले का देश से संपर्क टूट गया है. यहां कुरुंग नदी पर बना पुल बह गया है, जिससे आसपास के 34 गांव प्रभावित हुए हैं. 
चीन के सीमावर्ती इलाकों से सटे कुरुंग जिले की कुरुंग नदी (Kurung River) खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पानी का बहाव तेज होने से पुल बह गया. यह पुल कुरुंकग कुमे जिले को पास के संग्राम जिले से जोड़ता था, जो आगे पालिन, याचुली, याजली और ईटानगर को कनेक्ट करता है. 
इस पुल का कनेक्टिविटी में अहम रोल है. कुरुंग नदी पर बना ये पुल चीन की ओर जाने वाले सरली और हुरी इलाकों को कनेक्ट करता था.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper