महू विधानसभा में अति वर्षा से हुआ किसानों का लाखों का नुकसान किसानों के सम्मान में कांग्रेस मैदान में

  • Share on :

महू-इंदौर- जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया महू विधानसभा कांग्रेस द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर अतिवर्षा के कारण सोयाबीन,आलू और लहसुन की फसलें पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं, और किसानों को मुआवजा नहीं मिलने के कारण वे अत्यंत पीड़ा में हैं। इस स्थिति से किसानों को राहत दिलाने और मुआवजा दिलवाने के लिए कांग्रेस महू विधानसभा द्वारा तहसील कार्यालय महुगाँव में राज्यपाल  के नाम से महू एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार विवेक सोनी को ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण  दाजी, यदुनंदन पाटीदार, जुगनू जादवसिंह धनावत,शक्तिसिंह गोयल प्रदेश महामंत्री,विजेन्द्रसिंह चौहान, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्रसिंह राठौर, बैकुंठ पटेल,मनमोहन गुणावद, अभिषेक यादव, जीतू ठाकुर, जनपद सदस्य चंदरसिंह ठाकुर,अशोक आंजना,एहसान पटेल, हरिराम जुलवानिया, विलीन पाटीदार, मनोहर गावड, राम पटेल, प्रकाश चौधरी, नारायण पटेल, सुंदर पटेल, महेश निनामा, संतोष बूदेड़, एन एस यु आई तगीज़ ख़ान ,महेश  पाटीदार, गोविंद टेलर, डॉ अजय धनावत, भगवानदिन खलीफा ,नरेश जोशी, दिनेश कलोसिया , देवेंद्र अग्रवाल, शेखर मालवीय, प्रीतम वर्मा, जया नेगी, कोमल यादव,प्रवीण पाटिल, गौरव शर्मा, गौरवसिंह सोलंकी, विवेक सकोरिया , यादवसिंह चौहान, महेंद्र गोस्वामी, महेंद्र यादव, कैलाश आनंद, गोना वर्मा, अनूप जाट, विवेक मीणा, राहुल ठाकुर, राहुल कुशवाह, अर्जुन यादव, विपिन यादव, पीसी राजपूत , शेखर देवड़ा , राजेश बारूड़, धर्मेंद्र सिंगारे, अरुण गुर्जर, रमेश सिसोदिया , गणेश यादव, पप्पू पटेल, दिनेश जी, एहसान पटेल, संजय चौहान, मुस्तकीम क़ुरैशी, शाकिर खान, सद्दाम पटेल, मनीष डावर, विष्णु गुर्जर, चेतन मुकाती, मुन्ना पहलावन, अब्दुल ग़फ़्फ़ार, धर्मेंद्र चौहान, घनश्याम यादव, रमेश सिसोदिया, मुरली पटेल, भगवान चौधरी,अशीष जैन, साकिर खान, दिगपाल तोमर, रोहित ठाकुर, राहुल ठाकुर, विकास ठाकुर इत्यादि कांग्रेसजनो व किसानों ने उपस्थित होकर किसानों की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा और उन्हें उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की।

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper