29 सितंबर से पूर्वी भारत के राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी होगा : मौसम विभाग
नई दिल्ली। देश के कुछ हिस्सों में आज भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, कुछ हिस्सों में धूप लोगों को परेशान कर सकती है. अगर मॉनसून की बात करें तो उत्तर पश्चिम भारत और पश्चिमी मध्य भारत के कुछ हिस्सों से मॉनसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. मौसम विभाग की मानें तो 29 सितंबर से पूर्वी भारत के राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी होगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान और निकोबार में आज यानी 28 सितंबर को भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इसी के साथ, ओडिशा में 29 सितंबर से 01 अक्टूबर तक भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं. तमिलनाडु में भी भारी बारिश की गतिविधियां आज (गुरुवार) देखने को मिल सकती हैं. केरला और माहे में भी बारिश देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 28 सितंबर को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. 29 सितंबर को नई दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं.
साभार आज तक