हेमंत खंडेलवाल बने मध्य प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष — अनुभव, संवाद और विश्वास की तिकड़ी पर मिली जिम्मेदारी
भोपाल / रणजीत टाइम्स ब्यूरो
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश को नया संगठनात्मक चेहरा दे दिया है। बैतूल के लोकप्रिय विधायक और पूर्व सांसद श्री हेमंत खंडेलवाल को भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति उस वक्त आई है जब प्रदेश में संगठन और सरकार के बीच सामंजस्य को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे थे।
सिर्फ नाम नहीं, काम और सामर्थ्य की वजह से खंडेलवाल जी को चुना गया।
क्यों खास हैं हेमंत खंडेलवाल?
पूर्व सांसद व वर्तमान विधायक — सामाजिक जुड़ाव से लेकर संसदीय अनुभव तक का मजबूत बैकग्राउंड
पार्टी के कोषाध्यक्ष और कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण संगठनात्मक दायित्व निभा चुके हैं
विनम्र, सरल और विचारशील व्यक्तित्व — संघ के वरिष्ठ प्रचारकों और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भरोसा
संघ और सरकार का संतुलन
सूत्रों की मानें तो यह निर्णय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुरेश सोनी और केंद्रीय नेतृत्व की सहमति से हुआ।
यह कदम पार्टी में संगठनात्मक मजबूती और नई पीढ़ी के नेतृत्व को तरजीह देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
खंडेलवाल जी की पहली प्रतिक्रिया
"मैं संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा करने और जनता से सीधा संवाद बनाने के संकल्प के साथ काम करूंगा।"
रणनीतिक संकेत — क्यों है यह नियुक्ति अहम?
1. पूर्वी और मालवा क्षेत्र में भाजपा की पकड़ को और मजबूत करना
2. सिंधिया, शिवराज, नरोत्तम और कैलाश विजयवर्गीय जैसे दिग्गजों के बीच संतुलन साधना
3. कार्यकर्ता आधारित नेतृत्व को बढ़ावा देना

