विवेक तन्खा मानहानि केस में हाई कोर्ट से भाजपा नेताओं को झटका, याचिका खारिज
जबलपुर. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर से भाजपा नेताओं को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के मानहानि मामले में एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री तथा प्रदेश पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णु दत्त शर्मा और विधायक तथा पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह की याचिका को खारिज कर दिया है। अब तीनों ही नेताओं को ट्रायल के दौरान जिला कोर्ट में उपस्थित होना पड़ेगा। साथ ही अपना जवाब भी पेश करना होगा।
दरअसल, साल 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने एमपी में पंचायत चुनाव में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर रोक लगा दी थी। इस दौरान विवेक तन्खा ने याचिकाकर्ताओं की ओर से पंचायत और निकाय चुनाव में रोटेशन और परिसीमन को लेकर पैरवी की थी। बीजेपी नेताओं ने विवेक तन्खा को ओबीसी विरोधी बताते हुए उनके खिलाफ बयानबाजी की थी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान