तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

  • Share on :

जबलपुर। जबलपुर जिले के  बरेला थाना अंतर्गत ग्राम डूंडी के पास एक ट्रक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठा युवक दूर जा गिरा, जबकि दो अन्य युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
बरेला थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा के अनुसार, सोमवार देर रात ग्राम डूंडी के समीप निवास की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के कारण बाइक सवार एक युवक उछलकर दूर जा गिरा, जबकि दो युवक ट्रक के पहिए में फंस गए। घायलों को अस्पताल ले जाते समय एक युवक की मौत हो गई, और अन्य दोनों घायलों को उपचार के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान एक और युवक की मौत हो गई। तीसरे घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर मृतक युवक के परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने एक मृतक की पहचान कटनी जिले के ग्राम धनवानी निवासी राहुल के रूप में की है। परिजन उसके मृतक और घायल दोस्तों को नहीं पहचानते हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया गया है। घायल और मृतक युवक की पहचान के प्रयास जारी हैं।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper