किरावली में भीषण सड़क हादसा: ट्रक, बस और कारों की जोरदार भिड़ंत, बस ड्राइवर ने खोए पैर

  • Share on :


आगरा। आगरा-जयपुर हाईवे पर बुधवार देर रात करीब 12:00 बजे से 1:00 बजे के बीच कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। किरावली कस्बे में अभुआपुरा बिजली घर के सामने हुए इस हादसे में छह वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें दो ट्रक, दो स्लीपर बसें और दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। 
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही किरावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को वाहनों से बाहर निकाला और गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार, एक बस चालक के पैर कट गए हैं। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाया। 
इसके बाद अन्य वाहनों को निकालने के लिए संकेतक लगाए गए, जिससे यातायात सुचारु हो सके। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे जैसे खराब मौसम में वे धीमी गति से और एक-दूसरे के सहयोग से वाहन चलाएं। उन्होंने यह भी सलाह दी कि यदि दृश्यता बिल्कुल कम हो तो वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दें और हाईवे पर गाड़ी न चलाएं।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper