सैफ अली खान इतनी जल्दी कैसे ठीक हो गए? बहन सबा पटौदी ने दिया जवाब
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान जब हॉस्पिटल से डिसचार्ज हुए तो उन्हें वापस अपने पैरों पर खड़ा देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस मामले को संदेह की नजर से देख रहे थे। सैफ अली खान पर हुए हमले वाले मामले में अभी कई सवालिया निशान हैं। उदाहरण के लिए जहां एक तरफ लीलावती हॉस्पिटल ने अपनी रिपोर्ट में रीढ़ के पास से चाकू का टुकड़ा निकालने और एक्टर को लगे जख्मों के चाकू से लगने की बात कही है वहीं दूसरी तरफ एक फॉरेन्सिक एक्सपर्ट का कहना है कि जैसी चोटें सैफ को लगी हैं वो चाकू से नहीं लग सकतीं।
जब सैफ अली खान के हॉस्पिटल से डिसचार्ज होने की तस्वीरें सामने आईं तो कई लोग यह सोचकर हैरान थे कि रीढ़ के पास चाकू से लगी इतनी गंभीर चोट के बाद वह इतनी जल्दी अपने पांव पर खड़े कैसे हो सकते हैं? सोशल मीडिया पर कई लोगों ने यह सवाल पूछा कि सैफ अली खान को जब चाकू से इतने जख्म लगे थे तो वह इतनी जल्दी इतने फिट कैसे हो गए? अब एक्टर की बहन सबा पटौदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसका जवाब दिया है। सबा पटौदी ने एक पोस्ट को रीशेयर किया है जिसमें लिखा- थोड़ा खुद का ज्ञानवर्धन कर लो।
सबा पटौदी ने यह पोस्ट इंस्टा स्टोरी पर साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा- लोगों के सैफ अली खान के बहुत जल्दी रिकवर होने की बात कही है जिसके बाद डॉक्टरों ने इसके पीछे की वजह समझाई है। सबा पटौदी ने नीचे लिखा कि पूरी बात समझने के लिए इमेज कैप्शन पर क्लिक कीजिए। पोस्ट खोलने पर उसमें एक लंबा कैप्शन पढ़ने को मिलता है जिसमें लिखा है कि कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपक कृष्णमूर्ति ने कई गहरे जख्मों की सर्जरी के बाद सैफ अली खान के सिर्फ 5 दिन में रिकवर कर जाने को लेकर संदेह की नजर से देखे जाने को खारिज किया है। उन्होंने स्पाइन सर्जरी के बाद टहलती एक 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला का वीडियो साझा किया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान