पारिवारिक आयोजन के दौरान पति ने पत्नी को चाकूओं से गोदकर मार डाला
हैदराबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अब्दुलापुरमेट में एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर डाली। यह घटना उसने एक पारिवारिक आयोजन के दौरान दी। इस दौरान वहां परिवार के रिश्तेदार और बच्चे भी मौजूद थे। अचानक हुई इस घटना से वहां पर हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर मौजूद रिश्तेदारों के मुताबिक हमला करते वक्त शख्स बार-बार अपनी पत्नी की बेवफाई की बात कर रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी एस श्रीनू मौके से फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी श्रीनू और समक्का की शादी हुई थी। कुछ समय पहले दोनों के बीच अलगाव हो चुका था। इसी बीच श्रीनू की भांजी राजेश्वरी की बेटी का जन्मदिन पड़ा। इसमें तमाम मेहमान आयोजित थे। राजेश्वरी ने इसके लिए श्रीनू और उसकी पूर्व पत्नी समक्का को भी बुलाया था। लेकिन उसे अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि श्रीनू का आना उसको जिंदगी भर का दर्द दे जाएगा। घटना से पार्टी में मौजूद मेहमान भी हक्के-बक्के रह गए। वहां मौजूद बच्चों का तो बुरा हाल हो गया। अब्दुल्लापुरमेट के इंस्पेक्टर वी अशोक रेड्डी ने बताया कि मामले में राजेश्वरी ने अपने मामा श्रीनू के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
केक कटिंग से ठीक पहले शाम करीब 7.15 बजे श्रीनू पार्टी में पहुंचा। उस दौरान उसकी पूर्व पत्नी समक्का वहीं थी और मोबाइल से पार्टी का वीडियो बना रही थी। अचानक से श्रीनू ने चाकू निकाला और समक्का की गर्दन पर तीन बार हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमला करते वक्त श्रीनू चिल्ला-चिल्लाकर समक्का के गलत संबंधों की बात कर रहा था। इस हमले से समक्का की मौत पर हो गई।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि श्रीनू को अपनी पूर्व पत्नी समक्का पर शक था। उसे लगता था कि सम्मक्का का किसी से अफेयर है। फिलहाल हत्या को अंजाम देने की यही वजह बताई जा रही है। श्रीनू की यह दूसरी शादी थी। उसकी पहली पत्नी गंभीर रूप से बीमार है। दोनों पत्नियों से उसके बच्चे हैं। पुलिस ने समक्का का फोन भी अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि इस फोन में घटना का वीडियो दर्ज है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान