काम किया है और भविष्य में भी काम करेंगे सदस्यों का सम्मान मेरी प्राथमिकता-ओझा

  • Share on :

हाइकोर्ट चुनाव : अध्यक्ष प्रत्याशी अनिल ओझा से सीधी बात

आगामी 18 दिसंबर को हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की तारीख तय है अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं इनमें से एक अध्यक्ष प्रत्याशी एडवोकेट अनिल ओझा से चर्चा हुई जब उनसे पूछा गया कि यह चुनाव पूर्णरूप से बुद्धिजीची मतदाताओं से जुड़ा हुआ है ऐसे में वही प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर हो सकता है जिसने अपने साथियों के लिए कुछ किया हो। आपके पास मतदाताओं को बताने के लिए क्या है। श्री ओझा ने बेबाक कहा कि यह मेरा पहला चुनाव नहीं है पूर्व में सचिव व अध्यक्ष पद पर काबिज रह चुका हूं। इस दौरान मेरे द्वारा किए गए कार्यों को गिनाने की आवश्यकता नहीं है किंतु इतना तय है कि मेरे एडवोकेट साथियों के सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा करना मेरा पहला धर्म है और यह लड़ाई में किसी भी स्तर तक पहुंच कर लड़ सकता है। बावजूद इसके समय के साथ नए मतदाताओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है संभव है कि उन्हें मेरी कार्यप्रणाली की जानकारी कम हो इसलिए में आपके माध्यम से मेरे द्वारा पूर्व में अध्यक्ष पद पर रहते हुए कार्यों की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचा रहा हूँ।

मेरे अध्यक्ष व सचिव कार्यकाल में निम्न कार्य किए गए
* वरिष्ठ अधिवक्तागण के लिये बैठने की व्यवस्था (लॉज)।
पार्किंग को सुव्यवस्थित किया गया।
अधिवक्तागण के लिए शुध्द पेय जल की व्यवस्था।
* बार रूम एवं टी क्लब का रिनोवेशन।
* अधिवक्तागण के आवागमन हेतु ई-रिक्शा।
बार में नयी कुर्सियां एवं नये पंखे एवं ए.सी. लगाए।
* मेडिकल व्यवस्था को दुरुस्त करवाया।
* मेडिकल केम्प, एवं आधार कार्ड कैम्प लगवाये।
* अधिवक्तागण हेतु लेक्चर सीरीज की गई। • पार्किंग में शेड एवं बैठक व्यवस्था की गई। * फाईलिंग सेक्शन में 26 बाबूओं की व्यवस्था।
* अधिवक्तागण के वाहन पास जारी किए गए और इन सभी कार्यों में बार की कोई राशि खर्च नहीं की गयी थी।
आप आगामी चुनाव किन मुद्दों पर लड़ रहे है
एडवोकेट अनिल ओझा ने कहा कि मुझे एक और मौका देंगे तो में अधिवक्ताओं का मान सम्मान बढ़ाते हुये आगे अपने साथियों के लिए निम्न व्यवस्थाओं का प्रयास करूंगा
 1. निशुल्क ई-चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था।
2. ई-कार अधिवक्तागण के सुगम आवागमन हेतु। 
3. पुनः शुध्द पेय जल की केन की व्यवस्था।
4. अधिवक्तागण हेतु नये चेम्बर की मांग।
5. सोलर पैनल के माध्यम से चेम्बर की बिजली की कराने का प्रयास करूंगा।
6. सुप्रीम कोर्ट की तर्ज पर केटिन की व्यवस्था।
7. पक्षकार के लिए पब्लिक टॉयलेट की सुविधा।
8. वीडियो कान्फ्रेंसिंग के लिये रूम की मांग।
9. वरिष्ठ अधिवक्तागण के लिये रिज़र्व पार्किंग की व्यवस्था।
यह सभी कार्य किए जाएंगे किंतु इसमें बार की कोई राशि खर्च नहीं होगी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper